जमशेदपुर : शहर में यास तूफान की सूचना पर ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया था। होडिंग पर अधिकारियों का ध्यान गया था। इसके बाद शहर के सभी होडिंग पर लगाए गए विज्ञापन को फाड़ दिया गया था। अब इसे फिर से ठीक करने और पहले जैसा ही सुचारू रूप से चलाने का निर्णय भी लिया गया है। जेएनएसी की ओर से इस दिशा में पहल की जाएगी। नगर प्रबंधक अनन्य राज का कहना है कि यास तूफान को लेकर सभी पोस्टर को हटाने का काम किया गया था।
विज्ञापन बिन वीरान लग रहा शहर
शहर में विज्ञापन के नहीं होने से सड़क के अगल-बगल वीरान सा लग रहा है। आम लोग भी आश्चर्य कर रहे हैं कि इस तरह की हालत क्यों है। यास तूफान ने ऐसी हालत बनाई है या किसी और ने। होडिंग पर फिर से विज्ञापनों के लग जाने से शहर एक बार फिर से गुलजार लगने लगेगा।
Highlights


