स्वतंत्रता सेनानी तिलकामांझी के कांस्य की प्रतिमा का हुआ अनावरण

भागलपुर : देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी भागलपुर निवासी तिलकामांझी की नई कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया गया। बिहार राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शम्भू कुमार सुमन, बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु व अदिवासी समाज के लोगों ने प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया।

बता दें कि तिलकामांझी चौंक पर पुरानी प्रतिमा को बीते दिनों हटाकर स्मार्ट सिटी के तहत नए आकार में गोलंबर बनाकर तिलकामांझी की 10 फिट की कांस्य की प्रतिमा जयपुर में बनवाई गई थी, जिसका आज अनावरण किया गया।

https://22scope.com/in-bhagalpur-the-ganga-river-cut-its-bank-20-feet-and-moved-towards-the-village-in-a-fierce-form/ 

राजीव ठाकुर की रिपोर्ट

Share with family and friends: