भागलपुर : भागलपुर में गंगा रौद्र रूप धारण कर चुकी है। जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर नवगछिया के ज्ञानी दास टोला के समीप डाउन स्ट्रीम में गंगा करीब 20 फिट किनारा काटकर गांव के तरफ बढ़ रही है। रंगरा प्रखंड के उसरहिया गांव की तरफ गंगा का पानी बढ़ रहा है स्थिति को नियंत्रित नहीं किया गया तो शुक्रवार की रात तक गांव मे पानी पूरी तरह से प्रवेश कर जाएगा। गंगा का रौद्र रूप देखकर ग्रामीण सहमे हुए हैं।
ग्रामीणो की मानें तो हर वर्ष उनके गांव मे गंगा का पानी प्रवेश करता है जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि जिले के सभी तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं जिलाधिकारी से फ़ोन पर बात हुई और उन्होने कहा कि गंगा से चैनल में पानी जा रहा लेकिन अधिकारियों को मौके पर भेज कर जांच कराते है।
राजीव ठाकुर की रिपोर्ट