रांची. गैंगस्टर अमन साहू आज एनकाउंटर में मारा गया। उसके क्रियाकर्म में शामिल होने के लिए उसके छोटे भाई आकाश साहू ने लोअर कोर्ट में औपबंधिक जमानत की गुहार लगाई है। उसने एनआईए के विशेष न्यायाधीश मधुरेश कुमार वर्मा की कोर्ट में गुहार लगाई है और 13 दिनों की औपबंधिक जमानत मांगी है। आकाश साहू फिलहाल होटवार जेल में बंद है।
Highlights
एनकाउंटर में गैंगस्टर अमन साहू ढेर
जानकारी के मुताबिक, अमन साव को झारखंड एटीएस छत्तीसगढ़ के रायपुर से वापस लेकर लौट रही थी। इसी क्रम में पलामू में पुलिस मुठभेड़ में अमन साहू मारा गया। तेतरिया खाड़ कोलियरी में आगजनी व गोलीबारी के मामले में 12 मार्च को लोअर कोर्ट स्थित एनआईए की विशेष अदालत में उसे पेश किया जाना था।
अमन साव पर झारखंड में 100 से भी अधिक आपराधिक घटनाएं के मामले दर्ज हैं। सिर्फ पलामू में एक दर्जन से भी अधिक बड़े आपराधिक घटनाओं के मामले उस पर दर्ज है। इसके अलावा उस पर लातेहार के बालूमाथ के इलाके में कई बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है।
अपडेट जारी है…