Ranchi : बकरी चराने गए भाई-बहन की कुंए में गिरने से मौत…

Ranchi : रांची के मांडर में दो मासूमो की कुंए में डूबने से मौत हो गई। घटना मांडर थाना थाना क्षेत्र के सकरा गांव का बताया जा रहा है। मृतक का नाम खुशी उरांव और निखिल उरांव है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे बकरी चराने गए हुए थे इसी दौरान दोनों कुंए में गिर गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

ये भी पढ़ें- Crime : पत्नी को दोस्तों के साथ सोने को कहा, मना करने पर कर दी… 

Ranchi : भाई को बचाने में बहन भी डूब गई

घटना के बाद परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे कल बकरी चराने गए हुए थे। शाम को दोनों बकरी चराकर वापस आ रहे थे। इसी दौरान निखिल खेलते-खेलते कुंए में जा गिरा। भाई को गिरा देख खुशी उसी बचाने के लिए गई पर दोनों ही कुंएं में डूबने लगे। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया पर जब तक दोनों को बाहर निकाला गया तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी।

 

Share with family and friends: