भाई बीरेंद्र ने कहा- न्याय से ज्यादा फंसाने का काम करेगा यह नया कानून

भाई बीरेंद्र ने कहा- न्याय से ज्यादा फंसाने का काम करेगा यह नया कानून

पटना : केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन आपराधिक कानून आज यानी एक जुलाई से पूरे देश में लागू हो गया है। इस पर राजद के विधायक भाई बीरेंद्र ने सरकार पर कटाक्ष किया है। लागू हुए तीनों नए कानून को लेकर भाई बीरेंद्र ने कहा कि यह कानून लोगों को फंसाने में ज्यादा कारगर होगा न्याय दिलाने में कारगर नहीं होगा। सरकार ने कानून को अपने दायरे में रखा है। सरकार के खिलाफ आंदोलन और चुनाव लड़ने वालों पर फंसाने का काम किया जाएगा।

राजद विधायक भाई बीरेंद्र ने बिहार में तेजस्वी प्रसाद यादव कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर सत्ता पक्ष के विरोध करने पर कहा कि सत्ता पक्ष के लोग इस आपराधिक घटनाओं में कैसे शामिल है, तीन दिनों बाद खुलासा करूंगा। कैसे ट्रांसफर और पोस्टिंग में गड़बड़ी की जा रही है। अपराधिक तबके के लोग को जेल जाना पड़ा है, वह सरकार में शामिल हैं इसका खुलासा करूंगा।

राजद विधायक ने कहा कि आपराधिक बैकग्राउंड के लोगों को सरकार तवज्जों दे रही है। ट्रांसफर और पोस्टिंग में बड़ी गड़बड़ी हुई है। दागियों को ट्रांसफर और पोस्टिंग से जोड़ा गया है, मैं उसका खुलासा करूंगा। पुल गिरने मामले पर अब नरेंद्र मोदी को जवाब देना होगा। कितने रिश्वत लिए गए हैं, इस पर जवाब मांगा जा रहा है। छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई हो रही है। बड़े गड़बड़ी करने वाले साफ-साफ बचे हुए हैं।

यह भी पढ़े : नए कानून लागू होने पर जगदानंद ने कहा- अपराध करने वाले अपराधी को करना चाहिए दंडित

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: