नालंदा: Electric Shock – नालंदा में करंट की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान बढ़न यादव और हरेंद्र यादव के रूप में की गई। बताया जाता है कि दोनों मृतक रिश्ते में साला बहनोई हैं। परिजनों ने बताया कि बढ़न यादव अपने खेत में मोटर लगा रहे थे, हरेंद्र मोटर का काम जनता है इसलिए साथ में वह भी गया था। काम करने के दौरान ही किसी तरह दोनों करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि खेत जाने के बाद काफी देर तक जब दोनों नहीं लौटे तो खोजबीन करते हुए खेत गए जहां दोनों खेत में गिरे हुए थे। दोनों को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया लेकिन चिकित्स्कों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मामले में खुदागंज थानाध्यक्ष जेपी पासवान ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन को सौंप दिया गया है। खेत में मोटर लगाने के दौरान दोनों की मौत करंट की चपेट में आने हो गई।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- बजट से पहले Special Status की मांग तेज, पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार..
नालंदा से राजा कुमार की रिपोर्ट