नवादा : नवादा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां साइबर थाने की पुलिस ने साइबर डीएसपी को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले साला और बहनोई सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके पास से 19 मोबाइल, चार सिम कार्ड, दो मोटरसाइकिल, एक फोर व्हीलर, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, दो वोटर आईडी कार्ड, छह पासबुक और एक चेक बुक सहित अन्य सामान बरामद किया है।
नवादा एसपी अभिनव धीमान ने प्रेसवार्ता कर बताया कि साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के सरकारी नंबर पर रिलायंस बजाज फाइनेंस के नाम पर सस्ते लोन दिलाने के लिए अपराधियों के द्वारा कॉल किया गया। इसके बाद साइबर डीएसपी ने एसआईटी टीम गठित कर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े : चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की चार बाइक के साथ तीन शातिर गिरफ्तार
यह भी देखें :
अनिल कुमार की रिपोर्ट