पटना: राजधानी पटना से सटे पालीगंज में शुक्रवार को आपसी विवाद में भाई ने ही भाई की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद परिवार समेत इलाके में हड़कंप मच गया। घटना पालीगंज थाना क्षेत्र के माधव गांव की है जहां आपसी विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतक ममेरा-फुफेरा भाई हैं। मृतक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव निवासी शैलेन्द्र यादव के रूप में की गई।
यह भी पढ़ें – मुझे पक्ष और विपक्ष दोनों ने दिया समर्थन, छपरा में राजीव प्रताप रूडी ने कहा ‘विकास का…’
घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि घर में एक दिन पहले श्राद्धभोज था। भोज में परिवार और रिश्ते के सारे लोग जुटे थे। इसी बीच दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसी दौरान मृतक के ममेरे भाई निरंजन यादव ने फुफेरे भाई को गोली मार दी। गोली लगने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पालीगंज डीएसपी 1 राजीव चन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गये।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- अवैध खनन की सूचना पर पहुंची खनन विभाग की टीम तो माफियाओं ने कर दिया हमला….
पटना से पृथ्वी कुमार की रिपोर्ट

