Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

BSEB Super 50 के छात्रों ने JEE-Mains में लहराया परचम, 66 छात्रों ने…

पटना: बिहार बोर्ड की तरफ से जेईई मेन निःशुल्क आवासीय कोचिंग BSEB Super 50 में पढ़ रहे कई छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है। मामले की जानकारी देते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जेईई मेन परीक्षा की तैयारी के लिए बिहार बोर्ड की तरफ से निःशुल्क आवासीय कोचिंग की शुरुआत वर्ष 2023 में की गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कोचिंग का उद्घाटन किया था।

अप्रैल महीने की जगह पहली बार कोचिंग की शुरुआत अगस्त सितंबर में की गई बावजूद इसके यहां के छात्रों ने जबरदस्त सफलता हासिल की। उन्होंने जानकारी दी कि निःशुल्क आवासीय कोचिंग BSEB Super 50 के 66 छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में 90 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किया। BSEB Super 50 के यशराज ने सर्वाधिक 99.20 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया जबकि सन्नी कुमार ने 99.18, आशीष कुमार ने 99.10, सचिन कुमार ने 99 परसेंटाइल अंक हासिल किया। 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में 8 छात्राएं भी शामिल हैं।

CM ने किया था BSEB Super 50 का उद्घाटन

जेईई मेन की परीक्षा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर बिहार बोर्ड की तरफ से BSEB Super 50 की शुरुआत अगस्त 2023 में की गई थी। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। इस कोचिंग में जेईई परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए निःशुल्क रहने और पढाई की सुविधा उपलब्ध है। इस कोचिंग में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के प्रतिष्ठित शिक्षक छात्रों को पढ़ाते हैं। यहां छात्र और छात्रा के लिए निःशुल्क आवासीय और कोचिंग की व्यवस्था की गई है

WJAI क्रिकेट टीम ने किया सम्मान समारोह, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा ‘तनावमुक्त और फिट रहने के लिए सर्वोत्तम’

नए सत्र के लिए आवेदन

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी कि नए सत्र में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी से 12 मार्च तक ऑनलाइन किया जा सकेगा। बिहार बोर्ड की निःशुल्क कोचिंग में नामांकन के लिए सत्र 2025-27 के दसवीं से 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र तथा सत्र 2024-26 में प्रवेश के लिए कक्षा 11वीं से 12वीं में नामांकन लेने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। अन्य बोर्ड से इस वर्ष 10वीं की परीक्षा देने वाले वैसे छात्र भी इस निःशुल्क कोचिंग में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं जो इस वर्ष 11वीं में बिहार बोर्ड से संबद्ध प्लस टू स्कूल में नामांकन के लिए इक्षुक हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    जल्द ही Purnea Airport से भर सकेंगे उड़ान, 4 महीने में तैयार हो जायेगा टर्मिनल

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe