पूर्णिया : पूर्णिया नगर निगम के द्वारा होल्डिंग टैक्स के अलावा सफाई चार्ज 360 रुपए एवं 420 लेने को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। बहुजन समाज पार्टी के पूर्णिया जिला अध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान पांच अगस्त को शुरू हुआ हैं, जो आगामी 15 सितंबर तक चलेगा। हमारी कहना है कि नगर निगम द्वारा यह tax जो अतिरिक्त रूप से लिया जा रहा है, इसे वापस लिया जाए।
उन्होंने कहा कि पूर्णियां विकास शील एवं पिछड़ा शहर है। जहां आज भी बहुत ऐसे लोग हैं जो झोपड़ी अथवा टिन के घरों में गुजारा करते हैं। ऐसे में उनपर यह अतिरिक्त बोझ अंग्रेजो द्वारा चुंगी वसूलने जैसा है। जिसे हर हाल में वापस लिया जाना चाहिए। हस्ताक्षर अभियान नेवालाल चौक से प्रारंभ हुआ हैं। इसमें कई स्थानीय लोग एवं दुकानदार भी शामिल हुए और इस अभियान को पूर्णिया नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में ले जाने की तैयारी है। यदि नगर निगम अतिरिक्त टैक्स वापस नही लेगी तो बसपा जोरदार आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस अभियान में स्थानीय निवासियों में मनोज साह, तरुण कुशवाहा, मणि कुमार दास और प्रवीण कुमार समेत कई नागरिक शामिल हुए।
यह भी पढ़े : सांसद पप्पू ने किसान, बढ़ते अपराध व बिजली समस्याओं को लेकर खोला मोर्चा
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
श्याम नंदन की रिपोर्ट