गयाजी : बिहार के गयाजी ज्ञान की भूमि बोधगया में त्रिपीटक पूजा की आगाज किया गया। अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सहित विभिन्न देशों के बौद्ध धर्म गुरुसहित भारी संख्या में बौद्ध अनुवाई ज्ञान भूमि पर पहुंचे। बोधगया की सड़कों पर बुद्ध वंदना के मन्त्रों से गूंज रही है। साथ ही महाबोधि मंदिर से विभिन्न विश्व शांति के लिए पूजा किया जा रहा है।
बुद्ध वंदना से गूंजा बुद्ध की नगरी – लगभग 27 से अधिक देशों के लोग शामिल हुए हैं
आपको बता दें कि जिसमें लगभग 27 से अधिक देशों के लोग शामिल हुए हैं। जिसमें लगभग लाखों की संख्या में पहुंचे है और 10 दिनों में लगभग दो करोड़ से अधिक बौद्ध श्रद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इस पूजा की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का मुकम्मल व्यवस्था किया गया है। अहिंसा प्रमो धर्म की गुणगान किया गया।

आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights
