गया : गया बोधगया बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के अगवन की तैयारी में जिला प्रशासन सहित विभिन्न बौद्ध मठों के बौद्ध श्रद्धालु भी जुटे हैं। बौद्ध धर्म गुरु के तिब्बती बुद्ध मठ में रंग लोगन पेंट कर सजाया जा रहा है। साथ ही बौद्ध धर्म गुरु के आने-जाने के लिए नई ई रिक्शा लग्जरी खरीद की गई है। जिस पर बैठकर बीटीएमसी सचिव, मंदिर पुजारी दीनानाथ भंते सहित अन्य लोगों ने रिहर्सल किया।
विभिन्न जगहों पर सुरक्षा कर्मियों के लिए जगह चिन्हित किया गया हैं। आधुनिक सिस्टम से सुरक्षा के जवान लैस रहेंगें। तिब्बतीय बुद्ध मठ में बौद्ध धर्म गुरु का आवासन स्थल बनाया गया हैं जहां 24 घंटे पुलिस जवानों की पहरेदारी होगी। राज्य सरकार और भारत सरकार की खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर है। किसी भी गतिविधि को समझना के लिए विभिन्न खुफिया एजेंसी बोधगया में अपना नजर विशेष तौर पर रख रही हैं।
आशीष कुमार की रिपोर्ट