रिपोर्टः जया पांडे/ न्यूज 22 स्कोप
Highlights
लातेहार: सरकार राज्य भर में शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर अनेकों कार्य कर रही है। उसी दौरान लातेहार जिला मुख्यालय में करोड़ों की लागत महिला डिग्री कॉलेज समेत दो मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण करवाया गया है। इन दोनों डिग्री कॉलेजों का उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन ने अपने दो दिवसीय लातेहार प्रवास के दौरे के दौरान 14 फरवरी को किया था। लेकिन उद्घाटन के कई महीने बीत जाने के बाद भी दोनों डिग्री कॉलेजों में सत्र शुरू नहीं हो सका है। जिससे यहां के छात्र और अभिभावक अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
महिला डिग्री कॉलेज – अब तक नहीं शुरू हुई पढ़ाई
शहर के तकरीबन 2 किलोमीटर की दूरी पर बिसुनपुर गांव के समीपग करोड़ों रुपए की लागत से महिला डिग्री कॉलेज का भव्य बहुमंजिला भवन बनाया गया है। जबकि गोवा गांव में मॉडल डिग्री कॉलेज भवन का निर्माण भी करोड़ों की लागत से कराया गया है। इन दोनों डिग्री कालेजों के प्रारंभ हो जाने से जिले के छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत होगी। मॉडल डिग्री कालेज तथा महिला डिग्री कॉलेज का उद्घाटन तो अवश्य हो गया है। परंतु विभाग के द्वारा इन्हें नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय को हैंडओवर नहीं किया गया है। कालेज चालू नहीं होने की एक वजह यह भी है। अब इस नवनिर्मित भवन में असामाजिक तत्वों का नजर भी पड़ गया है। और चोर भी अपना हाथ साफ करने लगे हैं।