सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर में एक बार फिर से बुलडोजर का एक्शन देखने को मिला। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है। शहर के महंत चौक से लेकर किरण चौक तक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और शहर को जाम से मुक्त करने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
सीतामढ़ी जिला प्रशासन के द्वारा इस कार्रवाई को नियमित रूप से अंजाम दिया जा रहा है
आपको बता दें कि सीतामढ़ी जिला प्रशासन के द्वारा इस कार्रवाई को नियमित रूप से अंजाम दिया जा रहा है। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले की खैर नहीं है। शहर में बुलडोजर एक्शन की वजह से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति है। डुमरा के अंचलाधिकारी डौली झा भी मौके पर मौजूद दिखीं।

यह भी पढ़े : राज्यव्यापी अतिक्रमण हटाओं अभियान के बाद नीतीश सरकार करेगी ये काम, चिट्ठी हुई जारी तो मचा हड़कंप!
अमित कुमार की रिपोर्ट
Highlights


