Bagaha- बुलेट सवार की मौत – एनएच 727 पर डूमवलिया मोड़ के पास बगहा 2 के
अंचलाधिकारी की गाड़ी से सीधी टक्कर में बुलेट सवार की मौके पर ही मौत हो गयी.
बाइक सवार की पहचान नरईपुर निवासी सुभाष यादव के पुत्र दीपक यादव के रुप में हुई है.
डूमवलिया मोड़ के पास बुलेट से टकराई गाड़ी
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर नारेबाजी शुरू कर दी है. वारदात की खबर मिलते ही एसडीपी, वगहा कैलाश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल मौके वारदात पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास में जुट गयी है.