बुढ़मू के मतवे गांव में नशे वाला कफ सिरप देने से इनकार पर स्वपन दास की हत्या. आरोपी वारिस अंसारी गिरफ्तार. पुलिस जांच जारी है.
Burmu Murder Case : जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे गांव में रविवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया. नशे वाला कफ सिरप देने से इनकार करने पर युवक वारिस अंसारी ने स्वपन दास की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना सुबह करीब आठ बजे की है.
Burmu Murder Case:
स्वपन दास गांव में किराये पर रहकर ग्रामीणों का इलाज करते थे. सुबह उनके कमरे से चीख की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे. उन्होंने देखा कि कमरा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़कर जब ग्रामीण अंदर घुसे तो स्वपन दास खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे और पास में ही वारिस अंसारी खड़ा था.
Key Highlights:
मतवे गांव में सुबह 8 बजे स्वपन दास की गला रेतकर हत्या
आरोपी वारिस अंसारी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया
नशे वाला कफ सिरप न देने पर हुआ विवाद
धारदार हथियार से वारदात को दिया अंजाम
मृतक मूल रूप से पश्चिम बंगाल के 24 परगना के रहने वाले
Burmu Murder Case:
तुरंत ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों के मुताबिक वारिस ने दास से नशे वाला कफ सिरप मांगा था. स्वपन दास ने सिरप देने से इनकार किया तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इसी दौरान वारिस और उसके साथ आए युवकों ने आवेश में आकर हमला कर दिया.
Burmu Murder Case:
स्वपन दास मूल रूप से पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के राजापुर गांव के रहने वाले थे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.
Highlights





















