Gautam Adani बने दुनिया के 5वें सबसे रईस शख्स, इस दिग्गज अरबपति को छोड़ा पीछे

Gautam Adani Net Worth: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने

दुनिया के पांचवे सबसे धनवान शख्स का स्थान हासिल कर लिया है.

उन्होंने दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे को पीछे छोड़कर ये रुतबा हासिल किया है.

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 59 साल के गौतम अडानी की

कुल नेटवर्थ 123.7 अरब डॉलर हो गई है और इसी के साथ

उन्होंने 121.7 अरब डॉलर की मिल्कियत वाले वॉरेन बफे को पीछे छोड़कर

विश्व के पांच सबसे धनवान शख्स की सूची में स्थान बना लिया है.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स क्या कहता है

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी ने

अभी तक यानी साल 2022 में 43 अरब डॉलर की धनराशि अपने वैल्थ में जोड़ी है

जिसके आधार पर उन्होंने इस साल 56.2 फीसदी की बढ़त अपने पोर्टफोलियो में जोड़ ली है.

इसी के आधार पर उन्होंने भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है.

विश्व में केवल चार लोगों से पीछे हैं गौतम अडानी

भारत के गौतम अडानी वैल्थ के मामले में दुनिया में केवल चार लोगों से पीछे हैं और वो पांचवे स्थान पर अपना पैर जमा चुके हैं. उनसे आगे के लोगों का नाम और संपत्ति देखें तो चौथे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स (130.2 अरब डॉलर), बरनार्ड अरनॉल्ट (167.9 अरब डॉलर), जेफ बेजोस (170.2 अरब डॉलर) और दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्ला के एलन मस्क (269.7 अरब डॉलर) ही आगे हैं. वहीं गौतम अडानी की संपत्ति देखें तो ये 123.7 अरब डॉलर पर आ गई है और उनको भारत का सबसे धनवान शख्स बनाती है.

गौतम अडानी को जानें

गौतम अडानी अडानी समूह के संस्थापक और चेयरमैन हैं और अडानी ग्रुप एयरपोर्ट्स से लेकर बंदरगाहों तक और पावर जेनरेशन से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक के कारोबार में है. अडानी ग्रुप की छह कंपनियां हैं जो इस समय ट्रेड कर रही हैं जिनमें अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पावर शामिल हैं.

अडानी ग्रुप ने 8 अप्रैल को घोषणा की थी कि अबु धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी पीजेएससी (आईएचसी) ने अडानी पोर्टफोलियो की तीन कंपनियों में 2 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश करने का फैसला किया है. इनके नाम अडानी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल), अडानी ट्रांसमिशन (एटीएल) और अडानी एंटरप्राइजेज (एईएल) हैं.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + three =