Ranchi- इनवर्टर और बैटरी के उत्पादन में जाना माना नाम बन चुकी ल्यूमिनस बैटरी ने रांची में अपना डीलर्स मीट आयोजित किया. जहां कंपनी के कंट्री हेड अमित शुक्ला ने डीलर्स की समस्याओं को जानते हुए अपने नये उत्पादों के साथ साथ अपनी रणनीति के बारे में उन्हें बताया, उन्होंने बताया कि बैटरी इनवर्टर में मार्केट लीडर बनने के बाद उनका लक्ष्य सोलर इनर्जी में मार्केट लीडर बनने का है, इसके लिये उनकी रिसर्च टीम उत्पादों को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिये लगातार काम कर रही है. अपने भविष्य की रणनीति के बारे के बताते कहा कि जल्द ही लीथियम आयन बैटरी लांच करने वाले हैं जिसमें ना तो एसिड डालने की झंझट रहेगी और ना ही मेंटनेंस की प्रोब्लम होगी, बल्कि इसे कमरे में कहीं भी रख पाना संभव होगा, ल्युमिनस बैटरी के डीलर्स मीट में पूरे राज्य के डीलर्स के साथ साथ कंपनी तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
रांची बार एसोसिएशन बिल्डिंग में स्वास्थ केंद्र की हुई शुरुआत