रिलायंस रिटेल ने लॉन्च किया लाइफस्टाइल स्टोर AZORTE

नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े रिटेलर रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने प्रीमियम फैशन

और लाइफस्टाइल स्टोर ब्रांड अज़ोर्ट (AZORTE) लॉन्च कर दिया है.

इस स्टोर को लॉन्च करने का उद्देश्य भारत के लोगों द्वारा प्रीमियम अंतरराष्ट्रीय और

भारतीय फैशन मर्चेंडाइज़ खरीदने के तौर – तरीकों में बड़े स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाना है.

कर सकते हैं ऑनलाइन ऑर्डर

अज़ोर्ट में विश्व स्तर के बड़े ब्रांड्स के साथ भारतीय फैशन से संबंधित परिधान खरीदे जा सकेंगे,

जिसमें फुटवियर, फैशन एसेसरीज़, होम, ब्यूटी के साथ अन्य बहुत से प्रोडक्ट शामिल हैं.

फैशन को लेकर क्रेजी रहने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए नए स्टोर डिजाइन किए गए हैं.

इसमें कई टेक – इनेबल्ड चीजें शामिल हैं, जो खरीदारी को और अधिक बेहतर बना देंगे

जैसे स्मार्ट ट्रायल रूम, फैशन डिस्कवरी स्टेशन और सेल्फ – चेकआउट कियोस्क.

इसके अलावा स्टोर में जाकर ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय और भारतीय फैशन की मांग

रिलायंस रिटेल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (फैशन और लाइफस्टाइल) अखिलेश प्रसाद ने कहा कि

मझोला प्रीमियम फैशन सेगमेंट सबसे तेजी से बढ़ते उपभोक्ता क्षेत्रों में से एक है. नई पीढ़ी अंतरराष्ट्रीय और भारतीय फैशन की मांग कर रही है और यह मांग तेजी से बढ़ रही है. अज़ोर्ट स्टोर ऐसे ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रोडक्ट्स की पेशकश करता है.

रिलायंस रिटेल: भारत का पहला फैशन नियोस्टोर

अज़ोर्ट के वीपी और बिजनेस हेड राकेश जल्लीपल्ली ने कहा, “अज़ोर्ट भारत का पहला फैशन नियोस्टोर है जो ऑन – ट्रेंड स्टाइल और रीइन्वेंटेड क्लासिक्स के साथ हाई – स्ट्रीट फैशन की पेशकश करता है. शॉपर्स अज़ोर्ट के साथ अपने वॉर्डरोब को फ्यूचर – प्रूफ कर सकते हैं. वे बेहतरीन वेस्टर्न वियर, इंडियन वियर, किड्स वियर, फुटवियर, फैशन एक्सेसरीज, होम, ब्यूटी आदि के साथ अपने स्टाइल को व्यक्त कर सकते हैं.”

रिलायंस रिटेल ने भारत में एनबीए मर्चेंडाइज किया लॉन्च

Share with family and friends: