बेगूसराय : बेगूसराय जंक्शन में ट्रेन पकड़ने के दौरान पैर फिसलने से ट्रैक पर गिर जाने से एक व्यवसायी की कटकर मौत हो गई. बताया जाता है कि बरौनी रेलवे मार्केट में अटैची दुकान चलाने वाले शोकहारा निवासी मनोज कुमार अपने भाई के साथ मुजफ्फरपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बरौनी जंक्शन पहुंचा था. बरौनी जंक्शन पर बांद्रा एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान मनोज कुमार का पैर फिसल गया और वह रेलवे ट्रैक पर गिर गया. जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसका दोनों पैर कट गया. ट्रेन गुजरने के बाद आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए बरौनी के एक निजी अस्पताल में लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर बरौनी जीआरपी मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मृतक मनोज कुमार बरौनी रेलवे मार्केट में अटैची और बैग का दुकान चलाता था उसी का सामान की खरीदारी के लिए वह अपने भाई के साथ मुजफ्फरपुर जा रहा था तभी यह हादसा हो गया.
रिपोर्ट : सुमित
सर्दी में जानलेवा बनी कमरे में जलती अंगीठी! दम घुटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत