यातायात पुलिस के अथक प्रयास के बाद बक्सर बाजार की सड़क हुई चौड़ी

यातायात पुलिस के अथक प्रयास के बाद बक्सर बाजार की सड़क हुई चौड़ी

बक्सर : वर्षों से अतिक्रमण के नासुर से जुझ रहा बक्सर का बाजार आज यातायात पुलिस की टीम ने बाजारों को अतिक्रमण मुक्त कराया। जिसके चलते भारी जाम से लोगों को निजात मिली। इस कार्रवाई में यातायात टीम को अतिक्रमण हटाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। यातायात डीएसपी रजिया के नेतृत्व में ट्रैफिक प्रभारी संजय और पुलिस ने बाजार के तंग इलाकों में जाकर दुकानदारों के किए गए स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण को हटाया।

हालांकि इससे पहले भी इसी तरह की कार्रवाई पुलिस ने की थी। पुलिस ने अतिक्रमण करने वालों को वापस अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी भी दी थी। मगर इस बार प्रत्येक अतिक्रमण स्थलों को चिन्हित भी किया गया। मुख्य बाजारों में अतिक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन दुकानदार एवं ठेले वालों को अतिक्रमण न करने की सख्ती के साथ चेतावनी दी। लेकिन इस बार हर अतिक्रमणकारियों का प्रशासन ने फोटो भी लिया। जिसके चलते इसका असर मात्र दो से तीन घंटे में ही देखने को मिला। शहर के सब्जी मंडी चौराहा, गोला बाजार, मुनीम चौक और जमुना चौक जैसे इलाकों में अतिक्रमण मुक्त हुआ और आम राहगीरों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़े : Breaking : बक्सर से IPS Anand Mishra लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

धीरज कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: