बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा इलाके से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन विधि-विरुद्ध बालकों को हथियार सहित दबोचने में सफलता पाई है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बुधनपुरवा क्षेत्र में एक नाबालिग अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ अपराध करने की नियत से घूम रहा है। सूचना के बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल गठित किया गया। टीम ने छापेमारी कर एक लड़के को पकड़ लिया।
प्रारंभिक तलाशी में कुछ नहीं मिलने पर पूछताछ की गई – पुलिस
आपको बता दें कि प्रारंभिक तलाशी में कुछ नहीं मिलने पर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने हथियार घर में अटैची में रखने की बात स्वीकार की। पुलिस द्वारा घर की तलाशी लेने पर अटैची से एक देशी पिस्तौल और 14 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में किशोर ने बताया कि पिस्तौल और छह कारतूस उसके भाई राजा रजक ने लाए थे, जिसकी 2023 में मृत्यु हो चुकी है। शेष आठ कारतूस उसे सोहनीपट्टी के दो अन्य नाबालिगों से मिले थे।
यह भी देखें :
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोहनीपट्टी से भी दोनों नाबालिगों को निरुद्ध कर लिया
वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोहनीपट्टी से भी दोनों नाबालिगों को निरुद्ध कर लिया। बरामद सामान में एक देशी पिस्तौल, 14 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन शामिल है। सभी नाबालिगों के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, डीआईयू टीम, पुअनि प्रिया दत्ता और पुअनि राजीव रंजन शामिल थे।
यह भी पढ़े : हथियार तस्करी का भंडाफोड़, चार आरोपितों को बक्सर पुलिस ने धर दबोचा, तीन पिस्टल समेत कई सामान बरामद…
धीरज कुमार की रिपोर्ट
Highlights