नालंदा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी में कुल 13 लोगों को जहरीली शराब परोस कर मौत की नींद सुलाने वाले तीन सौदागर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सौदागरों में सुनीता देवी के अलावे उसके पुत्र सूरज और सिंटू राम शामिल है. पुलिस ने कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर डीएसपी सदर डॉ. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में इन लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरफ्तार लोगों से पूछताछ करने के बाद ही पूरे मामले की खुलासा हो पाएगी. आखिर ये लोग कहां से शराब लाए थे. इस शराबकांड में कौन-कौन लोग शामिल है. एसपी ने बताया कि अबतक इस मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
गौरतलब है कि नालंदा में जहरीली शराब पीने की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई थी. जहरीली शराब से हुई मौत के बाद आनन-फानन में नालंदा के डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. बताया जाता है कि जहरीली शराब पीने की वजह से शुक्रवार की रात से ही कई लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. उसके बाद नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र में पीड़ित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना शुरू किया. उसके बाद शनिवार को 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है.
मृतकों में छोटी पहाड़ी मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय मुन्ना मिस्त्री, 50 वर्षीय धर्मेन्द्र प्रसाद उर्फ नागो, 75 वर्षीय भागो मिस्त्री, 30 वर्षीय सुनील तांती, 72 वर्षीय अर्जुन पंडित, रामपाल शर्मा, श्रृंगारहाट मोहल्ला, 62 वर्षीय अशोक शर्मा उर्फ कालीचरण, मोगलकुआं-बॉलीपर मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय राजेश कुमार, प्रभु विगहा गांव का 45 वर्षीय राम रूप चौहान एवं 45 वर्षीय शिवाजी चौहान शामिल हैं.
रिपोर्ट : रजनीश
मोबाइल पर पत्नी से बात करना SIRB के जवान को पड़ा भारी, छत से गिर कर हुई मौत