125 यूनिट मुफ्त बिजली के प्रस्ताव पर कैबनेट मे लगेगी मुहर

125 यूनिट मुफ्त बिजली के प्रस्ताव पर कैबनेट मे लगेगी मुहर

रांची: राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को 100 के जगह अब प्रति माह 125 यूनिट बजली का लाभ जल्द मिलेगा। ऊर्जा विभाग ने इस आशय का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए मंत्रिमंडल एवं समन्वय विभाग को भेज दिया है।

उम्मीद जताई जा रही है कि 23 फरवरी को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी। प्रस्ताव में सभी शर्तें पूर्ववत हैं। पूर्व में 100 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली का उपभोग करनेवाले उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 21 लाख थी, जो बढ़ कर लगभग 30 लाख हो जाएगी।

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपनी इस
घोषणा को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाना चाहते हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य सरकार इस तरह के फैसले नहीं ले सकेगी। वहीं, मार्च में वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्त हो रहा है। इस कारण कैबिनेट की बैठक में लगभग दो दर्जन से अधिक विभिन्न योजनाओं से जुड़े प्रस्ताव लाए जाएंगे। इनमें सड़क, नाली, पुल-पुलिया जैसी योजनाओं पर प्रशासनिक स्वीकृति का प्रस्ताव सबसे अधिक है, क्योंकि प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने पर योजना मद की राशि लैप्स कर जाएगी।

Share with family and friends: