MUNGER: चेन छीनकर हुआ फरार – मुंगेर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आज मुंगेर के एक मेडिकल दुकान
में दवाई लेने का बहाना बनाकर मेडिकल दुकान पर आया और हथियार दिखा कर चैन छीनकर फरार हो गया.
पूरी घटना मेडिकल में लगे सीसीटीवी में कैद हुई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर
लुटेरों की शिनाख्त की है. घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

चेन छीनकर हुआ फरार – घटना में शामिल दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

घटना में शामिल दो लुटेरे मास्टरमाइंड और खरीददार को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के नया छावनी स्थित दवा दुकान की बताई गई है. पुलिस ने लूटकांड को अंजाम देने वाले तीन अपराधी को गिरफ्तार किया जिसके पास से बिना मैगजीन का एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 16 हजार रूपये बरामद किया गया जबकि एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त किया. पुलिस ने सुलतानगंज स्थित स्वर्ण व्यवसायी को सोने की चेन के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
सदर डीएसपी राजेश कुमार ने घटना के बारे में बताया कि सोमवार की शाम लगभग 4 बजे एक मोटर साइकिल सवार तीन अपराधी नया छावनी स्थित एक मेडिकल दुकान पर दवाई लेने के बहाने गया.
अपराधियों ने दुकानदार ज्योतिन प्रकाश रवि उर्फ मोनू के
सिर पर हथियार सटाकर उसके गले में पहने सोने का चेन
छीनकर मोटर साइकिल से सुलतानगंज की ओर भाग निकला.
सूचना मिलने के बाद बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने
जांच शुरु की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों
को शिनाख्त किया. पुलिस ने गांधीपुर गांव में छापेमारी कर
एक अपराधी उज्जवल सिंह को गिरफ्तार किया जिसकी
निशानदेही पर पुलिस ने सुलतानगंज के मां तारा ज्वेलर
से दुकान से लूटी गयी सोने का चेन बरामद किया. पुलिस ने दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों ने चोरी की चेन 24 हजार रूपये में बेचा
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से देशी पिस्टल बिना मेगजीन का और आकाश के पास से देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. उन्होंने बताया कि दुकानदार से सोने का चेन लूटने के बाद सभी अपराधी एक मोटर साइकिल पर बैठ कर सुलतानगंज गये जहां मां तारा ज्वेलर के यहां सोने का चेन 24 हजार रूपये में बेच दिया. खर्च करने के बाद जो रूपया बचा था उसे आकाश ने अपने पास रखा था। पुलिस ने उसके पास से 16 हजार 800 रूपये जब्त कर लिया.
रिपोर्ट: राधा मानव