जमशेदपुरः साकची इलाके में एक बार फिर पार्किंग स्थलों के व्यवसायिक इस्तेमाल के खिलाफ अभियान शुरु कर दिया गया है. अभियान के तहत बड़े बड़े व्यवसायिक बिल्डिंग के पार्किंग स्थलों पर होने वाले व्यवसायिक इस्तेमाल पर कारवाई की गई. कई स्थानों पर बुलडोजर लगाकर निर्माण को तोड़ दिया गया. अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने कहा की अभियान लगातार चलेगा.
जमशेदपुर के साकची इलाके मे विगत दिनों 45 बिल्डिंग मालिकों को पार्किंग स्थल का इस्तेमाल पार्किंग के लिए करवाये जाने के सम्बंधित में नोटिस जारी किया गया था, जिसमें से अब तक केवल 15 लोगों ने ही आदेश का पालन किया है औऱ पार्किंग में संचालित हो रहे व्यवसायिक गतिविधि को बंद कर पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू कर दिया.
जबकि कुछ लोगों ने जारी नोटिस को अनदेखा कर दिया. इसके खिलाफ अक्षेस विभाग ने शनिवार को फिर से अभियान चलाया, इस दौरान कई बिल्डिंग पर बने पार्किंग स्थल के अवैध व्यवसायिक निर्माण पर बुलडोजर भी चला, अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने कहा की अभियान जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि जिन बिल्डिंग के निर्माण के मैप मे पार्किंग स्थल का जिक्र है, उन्हें किसी भी सूरत मे बेसमेंट में पार्किंग स्थल बनाना होगा, जो खुद से इसका निर्माण करेंगे उनपर करवाई नहीं होगी, और जो इसका अनुपालन नहीं करेंगे उन पर विभागीय करवाई होगी.