पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर नवंबर में होना है लेकिन नेताओं की बयानबाजी में अभी से काफी तल्खी आ गयी है। ऐसे में पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर लगातार तीखी टिप्पणी और हमले कर रहे हैं। एक बार फिर केंद्रीय मंत्री एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव को कैंसर (Cancer) प्रोडक्ट बताया। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर तेजस्वी एवं उनके परिवार के लोगों पर निशाना साधा है।
मांझी ने लिखा है कि ‘जिस चुनाव आयोग के द्वारा आयोजित मतदान की प्रक्रिया से तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोग विधायक, सांसद बनें हैं अब उसी चुनाव आयोग को तेजस्वी यादव के द्वारा कैंसर बताना शर्मनाक है। यदि तेजस्वी जी के नज़र में चुनाव आयोग कैंसर (Cancer) है तो तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोगों को “कैंसर प्रोडक्ट” माना जाएगा और उन “कैंसर प्रोडक्ट” को राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए।’
यह भी पढ़ें – Bike चोरी करते ही पकड़े जायेंगे चोर, पटना पुलिस ने कर ली है खास तैयारी…
दरअसल तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर हमला करते हुए कहा था कि भाजपा ने चुनाव आयोग को हाईजैक कर रखा है। चुनाव आयोग सिर्फ भाजपा के इशारे पर काम करता है। चुनाव आयोग चुनाव के तारीखों का एलान भी भाजपा के इशारों पर ही करता है। इस दौरान तेजस्वी ने चुनाव आयोग को ‘कैंसर (Cancer)’ तक कह दिया था। तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोगों को राजनीति से सन्यास लेने की भी नसीहत दे दी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- DGP ने अश्लीलता को लेकर महिलाओं से की खास अपील, कहा ‘किसी रूप में क्षम्य नही…’