बिहार पंचायत चुनाव : 11वें चरण के लिए प्रत्याशियों ने किया नामांकन

पटना : बिहार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 11वें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न प्रखंडों में उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. पंचायत चुनाव के 11वें व अंतिम चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव होना है. इस चरण के चुनाव को लेकर 17 नवंबर को सूचना का प्रकाशन संबंधित जिलों में किया गया था. इस चरण के चुनाव को लेकर 25 से 27 नवंबर के बीच नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. अंतिम चरण के चुनाव को लेकर 12 दिसंबर को मतदान होगा.

मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड मुख्यालय में उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं जजुआर मध्य पंचायत से निवर्तमान मुखिया सुमन नाथ ठाकुर ने भी बुधवार को अपना परचा दाखिल किया. नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों के साथ समर्थकों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. प्रखंड मुख्यालय के आसपास नामांकन करने पहुंच रहे प्रत्याशियों के साथ काफी संख्या में समर्थकों की भीड़ देखने को मिली. हालांकि इस दौरान प्रशासन ने समर्थकों से कोरोना गाइडलाइन का भी पालन कराया गया. लोग भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दिखे. बता दें कि जजुआर मध्य पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सुमन नाथ ठाकुर इससे पहले भी मुखिया रह चुके हैं. उन्होंने विकास को पहली प्राथमिकता बताया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद समर्थकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

17,286 सीटों के लिए होगा चुनाव

अंतिम चरण के पंचायत चुनाव में कुल 17,286 सीटों के लिए चुनाव होगा. इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 7649, मुखिया के 568, पंचायत समिति सदस्य के 772, जिला परिषद सदस्य के 80, ग्राम कचहरी पंच के 7649 और सरपंच की 568 सीटें शामिल हैं.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *