Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

“महागठबंधन में मचा है घमासान और मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं तेजस्वी” — चिराग पासवान का करारा प्रहार

Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल गर्माता जा रहा है और नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महागठबंधन और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। महागठबंधन में चल रही संघर्ष और लड़ाई : तेजस्वी यादव द्वारा चुनावी घोषणा किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि पहले सरकार में आ जाएं, पहले आपसी झगड़े खत्म करें। महागठबंधन में जिस तरह का संघर्ष और लड़ाई चल रही है, उसमें ये लोग सत्ता में आने का सिर्फ सपना देख रहे...

 Hemant Soren और RJD Alliance पर भानु प्रताप शाही का हमला: झारखंड के साथ अन्याय 

हेमन्त सोरेन के RJD गठबंधन पर भानु प्रताप शाही ने तीखा हमला किया; कहा—झारखंड के खिलाफ गठबंधन से राज्य को नुकसान होगा, जनता इसे माफ़ नहीं करेगी।रांची: झारखंड की राजनीति में एक बार फिर शब्दों की जंग तेज हो गई है। प्रदेश के पूर्व नेता और स्थानीय भाजपा के प्रभावशाली चेहरा भानु प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पर कड़े आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में RJD के साथ किया गया गठबंधन झारखंड के हित के खिलाफ है और इसका खामियाजा प्रदेश की जनता व सत्ता दोनों को भुगतना पड़ेगा। शाही ने आगे कहा कि राजद को झारखंड...

“15 साल तक बिहार को लूटा, अब सपना दिखा रहे हैं”- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का महागठबंधन पर बड़ा हमला

Patna: बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। चुनावी माहौल में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। इसी क्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महागठबंधन और विपक्षी नेताओं पर तीखा प्रहार किया है।सम्राट चौधरी का यह बयान आगामी चुनावों से पहले विपक्ष पर सीधे हमले के रूप में देखा जा रहा है। 15 साल तक बिहार को लूटा:  सम्राट चौधरी ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने पहले 2 करोड़ 70 हजार लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज जनता को गुमराह करने के लिए नई-नई बातें कर...

बिहार पंचायत चुनाव : 11वें चरण के लिए प्रत्याशियों ने किया नामांकन

पटना : बिहार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 11वें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न प्रखंडों में उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. पंचायत चुनाव के 11वें व अंतिम चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव होना है. इस चरण के चुनाव को लेकर 17 नवंबर को सूचना का प्रकाशन संबंधित जिलों में किया गया था. इस चरण के चुनाव को लेकर 25 से 27 नवंबर के बीच नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. अंतिम चरण के चुनाव को लेकर 12 दिसंबर को मतदान होगा.

मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड मुख्यालय में उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं जजुआर मध्य पंचायत से निवर्तमान मुखिया सुमन नाथ ठाकुर ने भी बुधवार को अपना परचा दाखिल किया. नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों के साथ समर्थकों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. प्रखंड मुख्यालय के आसपास नामांकन करने पहुंच रहे प्रत्याशियों के साथ काफी संख्या में समर्थकों की भीड़ देखने को मिली. हालांकि इस दौरान प्रशासन ने समर्थकों से कोरोना गाइडलाइन का भी पालन कराया गया. लोग भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दिखे. बता दें कि जजुआर मध्य पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सुमन नाथ ठाकुर इससे पहले भी मुखिया रह चुके हैं. उन्होंने विकास को पहली प्राथमिकता बताया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद समर्थकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

17,286 सीटों के लिए होगा चुनाव

अंतिम चरण के पंचायत चुनाव में कुल 17,286 सीटों के लिए चुनाव होगा. इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 7649, मुखिया के 568, पंचायत समिति सदस्य के 772, जिला परिषद सदस्य के 80, ग्राम कचहरी पंच के 7649 और सरपंच की 568 सीटें शामिल हैं.

Related Posts

“महागठबंधन में मचा है घमासान और मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख...

Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल गर्माता जा रहा है और नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी क्रम में...

“15 साल तक बिहार को लूटा, अब सपना दिखा रहे हैं”-...

Patna: बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। चुनावी माहौल में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। इसी...

बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की सरकार बनने पर...

Tejashwi Yadav ने बिहार चुनाव 2025 में जीविका दीदियों की संविदा नौकरी को स्थायी करने, 30,000 रुपये वेतन और ब्याज मुक्त लोन देने की...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel