Danapur–फरीदपुर पंचायत के मुखिया नीरज मुखिया के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पांच हजार से अधिक ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

गौरतलब है कि 4 दिन पहले जब मुखिया नीरज कुमार फरीदपुर बाजार में अपने कार्यालय के बाहर आम जनता की समस्याओं को सुन रहे थें तब हथियारबंद अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर निर्मम हत्या कर दी. परिजनों और पंचायत की जनता का मानना है कि चुनावी रंजिश में विरोधियों ने नीरज मुखिया की हत्या कर दी. यदि पुलिस सतर्क रहती तो नीरज मुखिया की जान बचाई जा सकती थी. हत्या के बाद से लगातार आज चौथे दिन भी फरीदपुर बाजार की सभी दुकानें बंद रही.
दानापुर से पंकज राज

