एक तानाशाह के सनक का शिकार हैं यह मुल्क-खड़गे

New Delhi- कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपनी जीत के बाद पहली बार मीडिया को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा की नीतियों पर जोरदार हमला बोला है.

उन्होंने कहा है कि इन 75 वर्षों की आजादी में कांग्रेस हमेशा से लोकतंत्र के पक्ष में खड़ी रही है, आज जब देश में लोकतंत्र खतरे में है, संवैधानिक संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है, उन्हे कमजोर बनाने की साजिश की जा रही है, कांग्रेस ने इस पद के लिए चुनाव करवा कर लोकतंत्र के प्रति अपने अटूट विश्वास को दुहराया है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशानाा

मल्लिकार्जुन खंड़गे ने कहा कि हम कमरतोड़ महंगाई में जी रहे है, देश में नफरत फैलाने की साजिशे रची जा रही है. कुछ फासिस्टवादी ताकतें लोकतंत्र का चादर लपेट कर हमारे बीच खड़ा है. हमें ऐसी शक्तियों से सावधान रहना होगा, आज देश की एकता, अखंडता और संविधान पर खतरा मंडरा रहा है, संविधान को खत्म करने की साजिशें रची जा रही है, लेकिन हम इस मुल्क को एक तानाशाह के सनक का शिकार बनने दे सकतें. उन्होंने कहा कि “थोथा चना बाजे घना“, यही हाल भाजपा की है.

सोनिया गांधी और राहुल गांधी का किया याद

अपने पहले संबोधन में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि

सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने ना सिर्फ देश में दो दो बार सरकार बनाया,

बल्कि कई राज्यों में कांग्रेस की वापसी हुई, देश के इतिहास में उनके कार्यकाल को याद किया रखा जायेगा.

वहीं राहुल गांधी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी व्यस्त यात्रा के बीच से समय निकाल कर

हमें याद किया और जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि

हम एक सिपाही के रुप में आपके साथ रहेंगे,

हम कांग्रेस की नीतियों को लेकर आगे बढ़ेगे,

मुल्क में आजादी और संविधाय की रक्षा करेंगे.

Patna- बिहार की धरती ने कभी जनतांत्रिक मूल्यों को मिटने नहीं दिया- प्रधानमंत्री मोदी

मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर कांग्रेस में जश्न का माहौल

Share with family and friends: