Saturday, August 2, 2025

Related Posts

पटना से उत्तराखंड के कान्हाताल तक Car Rally आयोजित, 14 कारें ले रही हिस्सा

पटना: राजधानी पटना में मगध मोटर स्पोर्ट्स क्लब ने मानसून कार रैली का आयोजित किया। कार रैली में 14 कार ने हिस्सा लिया। कार रैली को गाँधी मैदान के समीप स्थित रुबान मेमोरियल अस्पताल के पास से रुबान मेमोरियल हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सत्यजीत कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

इस दौरान मगध मोटर्स स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष प्रणव शाही ने बताया कि कार रैली का आयोजन कार चालकों के सहन शक्ति का परिक्षण करने और चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग तकनीकों में प्रशिक्षित करने के लिए किया जाता है। इस वर्ष कार रैली का विषय है ;मानसून के दौरान सुरक्षित ड्राइव।’ उन्होंने बताया कि इस वर्ष कार रैली में भाग लेने के लिए बिहार के साथ ही दिल्ली, पुणे एवं बैंगलोर से लोग अपनी प्रीमियम कार के साथ पहुंचे हैं।

मोटर स्पोर्ट्स क्लब के सचिव नीलमणि कुमार सिंह ने बताया कि इस बार मानसून कार रैली पता से उत्तराखंड के कान्हाताल तक जाएगी। करीब 2500 किलोमीटर की दूरी का सफर कार चालक आठ दिनों में पूरी करेंगे। इस दौरान कार चालकों को कान्हाताल में कीचड़ में गाड़ी चलाने की भी प्रशिक्षण दी जाएगी। इस दौरान कार चालकों की प्रतिस्पर्धा के लिए टीएसडी कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी।

इस दौरान रुबन मेमोरियल हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सत्यजीत कुमार ने कहा कि लंबी ड्राइव वह व्यक्ति कर सकता है जो स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो और बिल्कुल फिट हो। लंबी दुरी की ड्राइव अच्छे स्वास्थ्य का परिचायक है। रैली में ड्राइवर्स रेंज रोवर्स, अल्टुरस, G4, ग्लॉस्टर 4X4, जिम्नी समेत अन्य 4WD वाहन शामिल है।

कार रैली में शामिल डॉ धनंजय कुमार ने कहा कि मैं अपनी पत्नी कामिनी और बेटा (स्पेशल चाइल्ड) के साथ हर वर्ष मगध मोटर स्पोर्ट्स क्लब के कार रैली में भाग लेता हूं। इस बार लंबी दूरी और पहाड़ पर जाने के लिए ही मारुती जिम्नी कार ली है। बता दें कि मगध मोटर स्पोर्ट्स क्लब बिहार का एक प्रमुख मोटर स्पोर्ट्स क्लब है जो पिछले 19 वर्षों में 25 से अधिक सफल कार रैली आयोजित कर चुकी है। कार्यक्रम के दौरान बादशाह इंडस्ट्रीज के सीईओ और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-      अब शिकायतकर्ता को Jaanch App से प्रगति की मिलेगी सीधी जानकारी, ट्रायल शुरू

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Car Rally Car Rally Car Rally Car Rally

Car Rally

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe