34 लाख की ठगी, हिंदपीढ़ी थाने में केस

34 लाख की ठगी, हिंदपीढ़ी थाने में केस

रांची: हिंदपीढ़ी इलाके में रहने वाली महिला कनिका दास ने शुभोजित गुहा पर साढ़े 34 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाते हुए हिंदपीढ़ी थाने में केस दर्ज कराया है।

इस संबंध में कनिका दास ने पुलिस को बताया कि आरोपित उसके पति का दोस्त है। एक दिन आरोपित घर आया और कहा कि डेली मार्केट इलाके में वह एक अपार्टमेंट का निर्माण करा रहा है जिसका नाम ओक गार्डेन है।

आरोपित ने साठ लाख 25 हजार रुपये में फ्लैट देने के लिए कहा। कनिका दास ने धीरे-धीरे करते हुए साढ़े 34 लाख रुपये शुभोजीत को दे दिए।
इसके बाद कनिका ने बिल्डर से मिलाने की बात कही तो आरोपित टाल मटोल करने लगा। कनिका ने ओक गार्डेन में जाकर वहां निर्माण कर रहे लोगों से पूछा तो पता चला कि आरोपित शुभोजित पार्टनर नहीं है।

इसके बाद कनिका ने ध्यान से एग्रीमेंट पढ़ा तो देखा कि दूसरे स्थान पर फ्लैट देने की बात लिखी गई है। कनिका ने आरोपित्त से पैसा वापस मांगा तो आरोपित ने पैसा देने से मना कर दिया।

अब पूरा पैसा देने का दवाव बना रहा है और पैसा नहीं देने पर केस में फंसा देने की धमकी दे रहा है। पुलिस का कहा है कि केस कर दिया गया है। आरोपित को नोटिस भेजा जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share with family and friends: