रांची: सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती मरीज राजू महतो को एक्सपायरी स्लाइन चढ़ा दी गई। स्लाइन पूरी चढ़ने के बाद जब परिजनों की नजर बोतल पर गई, तो उन्होंने देखा कि यह स्लाइन नवंबर 2024 में ही एक्सपायर हो चुकी थी।
यह देखते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया और स्वास्थ्यकर्मियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने सवाल उठाया कि अगर इस एक्सपायरी स्लाइन से मरीज की सेहत पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ा या कोई गंभीर हादसा हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
हंगामे के बाद अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मियों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। मरीज को तत्काल एंटीबायोटिक और अन्य आवश्यक दवाएं दी गईं, ताकि स्लाइन का कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े। मरीज का इलाज गैस्ट्रो और नेफ्रोलॉजी विभाग के चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है।
गंभीर बात यह रही कि गुरुवार देर शाम तक अस्पताल प्रबंधन को इस घटना की कोई जानकारी ही नहीं थी। इस मामले ने अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली और मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।