रांची: अरका स्पोर्ट्स प्रा. लि. एंड मैनेजमेट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर, सौम्या दास और कंपनी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलेगा।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इनके खिलाफ केस दर्ज कराया था। न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडेय की अदालत ने बुधवार को 15 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े में मिहिर व सौम्या के खिलाफ संज्ञान लिया। इन दोनों पर फर्जीवाड़ा कर धौनी को 15 करोड़ रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाने का आरोप है।
संज्ञान लेने के बाद कोर्ट ने आरोपियों की उपस्थिति को लेकर समन जारी किया है। इसके लिए 19 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गई है। साथ ही शिकायतकर्ता को नोटिस फाइल करनी है, ताकि आगे की कार्रवाई हो सके। कोर्ट ने 6 मार्च को सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था।
यह शिकायतवाद धौनी की ओर से सीमांत लोहानी ने दर्ज कराया है। दर्ज शिकायतवाद पर पांच जनवरी को धौनी के प्रतिनिधि सीमांत लोहानी का बयान शपथपत्र पर दर्ज किया गया।
इसमें उन्होंने मिहिर दिवाकर एवं सौम्या दास के ऊपर लगाए आरोपों के बारे में बयान दिया था। आगे की सुनवाई में शिकायतकर्ता की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत किया गया। इसके आधार पर अदालत ने संज्ञान लिया है।