रांची: कैट का एडमिट कार्ड मंगलवार को जारी कर दिया गया, परीक्षा 26 नवंबर को रांची के केंद्र आइन डिजिटल जॉन तुपुदाना आइओन एसआरएस पार्क टाटीमिलवे और आब ओरमांझी में होगी.
इसके अलावा हजारीबाग, धनबाद और जमशेदपुर में भी केंद्र चिह्नित किये गये हैं. राज्यभर से करीब 3580 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे देश भर में परीक्षा के लिए 155 शहरों का चयन किया गया है.
परीक्षा तीन पाली में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 08:30 से 10:30 बजे तक, दूसरी पाली की परीक्षा 12:30 से
02.30 बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा शाम 04:30 से 06:30 बजे तक होगी.
विशेषज्ञ ने बताया कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में 198 अंक के लिए 66 प्रश्न (तीन खंड) वल एबिलिटी एड रीडिंग कॉम्पिटेशन, डाटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से पूछे जायेंगे पक्ष में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को देश भर के 21 आइआइ समेत मान्यता प्राप्त प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश मिलेगा.