Monday, September 8, 2025

Related Posts

क्रेडिट कार्ड से ठगी करते फंस गए चंगुल में, ओटीपी लेकर….

गिरिडीहः गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराधियों के खिलाफ बडी कार्रवाई की है। पुलिस ने सात साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी शनिवार को पपरवाटांड स्थित पुलिस ऑफिस में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी।

उन्होंने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर में कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिम का प्रयोग करते हुए आम लोगों से ठगी कर रहे हैं।

छापेमारी कर 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार

इसी सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित की गई। टीम ने अहिल्यापुर के सिंहपुर गांव में छापेमारी कर सभी सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें-लोहे के रड से सटा 11 हजार वोल्ट तार, मजदूर झुलसा

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर का संजीव कुमार (वर्तमान पता मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह), बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद का कुंदन कुमार वर्मा, देवघर जिला के मधुपुर के भोखपुरा का प्रकाश कुमार गुप्ता, जावेद अंसारी, साजिद अंसारी, देवघर जिला के मरगोमुंडा का सगीर अंसारी और देवघर जिला के मंजोरी का अजीत कुमार शामिल है।

9 मोबाइल सहित कई सामान बरामद

गिरफ्तार किए गए इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल, 12 सिमकार्ड, 2 एटीएम कार्ड, 1 पासबुक, 2 आधार कार्ड और 2 बाइक बरामद किया है।

ये भी पढ़ें-बीजेपी ने लक्ष्मीकांत बाजपेयी को बनाया झारखंड चुनाव प्रभारी 

बताया गया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे साइबर ठगी करने के लिए टाटा कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड के धारको का ऑनलाइन डिटेल निकालकर आम लोगों को कॉल करते थे। फिर उन्हें झांसे में लेकर ओटीपी और पासवर्ड प्राप्त कर उनसे पैसे की ठगी करते थे।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe