नीट पेपर लीक मामले में हजारीबाग में सीबीआई का एक्शन, राज गेस्ट हाउस को किया सील

नीट पेपर लीक

हजारीबाग. नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने कल ही राज गेस्ट हाउस में कई घंटे छापेमारी के बाद एक व्यक्ति राजू सिंह को गिरफ्तार किया था। आज उस गेस्ट हाउस को सीबीआई के द्वारा सील कर दिया गया है।

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई का एक्शन

बता दें कि, नीट पेपर लीक मामले में हजारीबाग में लगातार सीबीआई की कार्रवाई चल रही है। इससे पहले ओएसिस स्कूल के प्राचार्य, उप प्राचार्य एवं एक पत्रकार जमालुद्दीन को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था तथा आज फिर से एक बार सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए गेस्ट हाउस को सील करने के साथ राजकुमार उर्फ राजू सिंह को गिरफ्तार किया है।

इसी दौरान वहां पर न्यूज़ संकलन करने गए पत्रकारों के साथ वहां के एक स्थानीय एवं राज गेस्ट हाउस के अंदर से निकलकर, जिनका नाम दीपक सिंह बताया जा रहा है, उन्होंने बदतमीजी की है एवं धक्का मुक्की की है। साथ ही उन्होंने भद्दी भद्दी गालियां भी दी है, जिसे लेकर पत्रकारों में भी काफी रोष है एवं उनके खिलाफ एफआईआर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, राजकुमार राजू का हजारीबाग से गिरफ्तार पत्रकार जमालुद्दीन के संबंध बताए जा रहे हैं। सीबीआई की राज गेस्ट हाउस में दबिश को लेकर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है कि सीबीआई ने राजकुमार को हिरासत में क्यों लिया है।

बता दें कि, 8 जुलाई को सीबीआई ने हजारीबाग में कार्रवाई की थी। सीबीआई टीम ने ओएसिस स्कूल में सोमवार को दबिश दी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम ने ओएसिस स्कूल में हाल के दिनों में हुए परीक्षा की जानकारी प्राप्त की थी। साथ ही उन परीक्षा में कौन-कौन से छात्र सम्मिलित हुए थे, उनकी विस्तृत जानकारी और अटेंडेंस शीट अपने साथ पटना ले गई थी।

शशांक शेखर की रिपोर्ट

Share with family and friends: