ग्रुप डी की नौकरियों में नियुक्ति के बदले जमीन लिखवाने का आरोप-सीबीआई

New Delhi– नौकरी के बदले जमीन लिखवाने का है आरोप- सीबीआई ने पटना सहित देश के 16 स्थानों पर लालू यादव से जुड़े मामले में छापेमारी पर कहा है कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव, उनकी पत्नी, 2 बेटियों और अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों सहित 15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज मामले में यह आरोप है कि 2004-2009 की अवधि के दौरान समूह “डी” में की नियुक्ति के बदले में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन का निबंधन करवाया गया और साथ ही आर्थिक लाभ लिया गया. इसके बदले में इन्हे रेलवे के विभिन्न जोन में पोस्टिंग की गयी.

नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप

आरोप यह भी है कि इस नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन नहीं निकाली गयी. यह भी आरोप है कि लगभग 1,05,292 वर्ग जमीन का निबंधन पांच बिक्री आलेखों और दो उपहार विलेखों के माध्यम से किया गया. इसी क्रम में दिल्ली सहित बिहार के पटना, गोपालगंज सहित 16 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.
बता दें कि पटना में राबड़ी आवास पर सुबह से ही छापेमारी जारी है. इस छापेमारी के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं का धरना प्रर्दशन भी जारी है. राजद का आरोप है कि यह बदले की कार्रवाई है. राजद और लालू यादव के द्वारा जातीय जनगणना और सहित दूसरे मुद्दे पर सक्रियता से भाजपा अपने सहज नहीं पा रही है, यही कारण है कि अब सीबीआई का सहारा ले रही है.

रिपोर्ट शक्ति

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =