Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Sahibganj : अवैध खनन मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम पहुंची

Sahibganj: 1000 करोड़ के अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग  मामले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम 108 दिन बाद फिर साहिबगंज पहुंची. सीबीआइ के अधिकारी रविवार शाम ही साहिबगंज पहुंच गये थे. इडी के गवाह रहे नींबू पहाड़ प्रधान...

Sahibganj: 1000 करोड़ के अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग  मामले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम 108 दिन बाद फिर साहिबगंज पहुंची. सीबीआइ के अधिकारी रविवार शाम ही साहिबगंज पहुंच गये थे. इडी के गवाह रहे नींबू पहाड़ प्रधान विजय हांसदा की ओर से एसटी-एससी एक्ट के तहत दर्ज कराये गये मामले में जांच के लिए सीबीआइ का यह पांचवां दौरा है.

एक दिन पहले सुबह में सीबीआई की टीम डीएओ कृष्णा किस्कू के साथ Sahibganj पहुंची थी टीम यहां दो घंटे रूकी इस दौरान टीम ने सिमरिया मौजा स्थित एक पत्थर खदान की मापी करायर गयी. इसके लिए अमीन बुलाये गये थे.

मापी के दौरान खदान में पानी होने के कारण गहराई मापने के लिए गाेताखोर को बुलाया गया और खदान की गहरायी मापी गई. जिस खदान की मापी की गयी  है वह अवैध थी.
Sahibganj
 

Highlights