Ranchi : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना के गैरिसन इंजीनियर साहिल राठू को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया। इस मामले में सीबीआई ने इंजीनियर के घर पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में नकद, लगभग 79 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई राँची के रातू क्षेत्र में की गई थी।
Highlights
ये भी पढ़ें- Ranchi : ‘ऑपरेशन डंप क्लीन’ के तहत जल्द हो जाएगा खात्मा-डीजीपी का बड़ा ऐलान…
Ranchi : गोरखा रेजिमेंट में तैनात था इंजीनियर
सीबीआई ने बताया कि साहिल राठू को सेना में गोरखा रेजिमेंट के तहत गोरखा बैरक में तैनात एक अभियंता के रूप में कार्यरत था। 19 मार्च को उसे एक ठेकेदार से 40.50 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। ठेकेदार ने इसे एक निर्माण परियोजना में उसकी मदद के बदले यह राशि दी थी। घूस की यह राशि वह निर्धारित नियमों के खिलाफ प्राप्त कर रहा था। रंगे हाथों गिरफ्तार किए जाने के बाद सीबीआई ने साहिल के घर पर तलाशी ली जहां से भारी मात्रा में नकद 79 लाख रुपये बरामद किए गए।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Danuwa Accident : दनुआ घाटी में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन वाहनों में भीषण टक्कर, एक की मौत दो के कटे पैर और…
सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि यह रकम बिना किसी वैध दस्तावेज के मिली है, जिससे यह साफ प्रतीत होता है कि यह राशि भ्रष्टाचार के तहत प्राप्त की गई थी। छापेमारी के दौरान, सीबीआई को साहिल राठू के घर से कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं, जो उसकी संदिग्ध गतिविधियों को उजागर करते हैं।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : एक ही एटीएम पर तीसरी बार चोरी की वारदात, एटीएम काटकर लाखों उड़ा ले गए चोर…
आगे की कार्रवाई जारी, खुल सकते हैं कई राज
घूसखोरी और भ्रष्टाचार के इस मामले की जांच अब सीबीआई द्वारा गहनता से की जा रही है। साहिल राठू को भारतीय दंड संहिता (IPC) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपित किया गया है। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घूसखोरी मामले के पीछे एक व्यापक नेटवर्क हो सकता है, जिसकी जांच के लिए और भी छापेमारी की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- Ramgarh CBI Raid के बाद दो अधिकारियों के आनन-फानन में तबादले से मचा हड़कंप…
इस घटना से एक बार फिर यह उजागर हुआ है कि सरकारी विभागों और विशेष रूप से सेना में भ्रष्टाचार की समस्या गंभीर रूप से व्याप्त है। हालांकि, सीबीआई की त्वरित कार्रवाई और घूसखोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। सीबीआई की माने तो इस मामले में और भी गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं और जांच जारी रहेगी।