Thursday, August 7, 2025

Related Posts

नहीं रहे सीडीएस बिपिन रावत, शोक में डुबा देश

Delhi– कुल 14 लोगों को लेकर दिल्ली से चला एमआई-सीरीज का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु कुन्नर के घने जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लीडर एसएम वीएसएम,  हरिजन्दर सिंह, गुरुसेवक सिंह, जीतेन्द्र कुमार, लेफ्टिनेन्ट विवेक कुमार,बी.साई तेजा और एचएवी सत्यपाल समेत साथ ही कुल 14 लोग शामिल थें.

बताया जा रहा है कि यह जंगली इलाका है. चारों ओर घने और लम्बे-लम्बे वृक्ष है. दुर्घटना काफी दर्दनाक था. घटनास्थल पर चारों तरफ आग की लपटे उठती दिख रही थी.

वायु सेना और स्थानीय पुलिस बचाव कार्य में जुटी हुई थी, शाम तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी. आखिरकार वायु सेना की ओर से बिपिन रावत की पुष्टि कर दी गई. एक अभी भी जिन्दगी और मौत के बीच में जंग लड़ रहे है.

पक्ष-विपक्ष ने एक स्वर से जताया दुख 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मौदी ने सीडीएस बिपिन रावत की असामयिक मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा है कि देश उनके योगदान को कभी भुला नहीं सकेगा, जबकि राहुल गांधी ने कहा कि इसे अपूरणीय  क्षति करार देते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की है.

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe