डिजिटल डेस्क : Israel and Hamas के बीच सीजफायर की डील फाइनल। इजराइल और हमास के बीच सीजफायर को लेकर डील फाइनल हो गई है और अब बस इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है। खुद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने इसकी घोषणा की है। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हम बंधकों और लापता लोगों की रिहाई को लेकर प्रतिबद्ध हैं। डील को मंजूरी देने के लिए आज सरकार की बैठक होगी। इससे पहले सुरक्षा कैबिनेट की भी बैठक होगी।
Highlights
इजरायली पीएम हाउस ने इस डील पर बताया
Israel and Hamas सीजफायर की डील फाइनल होने को लेकर इजराइली पीएम ऑफिस ने बताया कि बंधकों की रिहाई के लिए समझौते पर सहमति बन गई है। डील को लेकर बातचीत करने वाली टीम ने पीएम नेतन्याहू को इसकी जानकारी दे दी है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बातचीत करने वाली टीम और सहायता करने वाले सभी लोगों की सराहना की।
बंधकों और लापता लोगों की रिहाई को लेकर पीएम ऑफिस ऑथरिटी ने उनके परिवारों को जानकारी दे दी है। प्रधानमंत्री ने उनके इजराइल पहुंचने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है।
Israel and Hamas – पहले ही सीजफायर पर बनी थी लेकिन
Israel and Hamas के बीच सीजफायर समझौते की घोषणा बुधवार को ही हो गई थी। दोनों ने इस पर अपनी सहमति भी जता दी थी और 19 जनवरी से इसके लागू होने की भी खबर आ गई थी मगर कुछ शर्तों की वजह से यह डील फाइनल नहीं हो पाई।
इजराइली पीएम नेतन्याहू ने हमास पर समझौते के प्रावधानों से पीछे हटने का आरोप लगाया और कहा कि हमास को नई मांगें छोड़नी होंगी। गाजा में हमास को पीछे हटना होगा। हमास वादाखिलाफी कर रहा है।

Israel and Hamas सीजफायर की घोषणा के बाद भी पहले खत्म नहीं हुई थी जंग…
यही नहीं, सीजफायर समझौते की घोषणा के अगले ही दिन इजराइल ने गाजा पर हमला कर दिया। सीजफायर समझौते की घोषणा के बाद ऐसा लग रहा था कि हमास और इजराइल के बीच पिछले 15 महीनों से चल रही जंग अब खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
बता दें कि हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला कर दिया था। उसमें 1200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था। उसके बाद इजराइल ने हमास पर जबरदस्त बमबारी की। इजराइली एयर स्ट्राइक में गाजा में 46 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं और इससे कहीं ज्यादा घायल हुए ।