रांची. झारखंड हाईकोर्ट में बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में आज सुनवाई हुई। इस दौरान केंद्र की ओर से काउंटर एफिडेविट दाखिल किया गया। केंद्र ने माना कि 44% से 28% ट्राइबल की संख्या हुई।
घुसपैठ मामले हाईकोर्ट में सुनवाई
सुनवाई के दौरान केंद्र ने बताया कि पलायन और आदिवासियों का ईसाई में कन्वर्ट होना, इसकी वजह है। संथाल में 6,748 गुना ईसाइयों की संख्या बढ़ी। केंद्र के पास बांग्लादेशी घुसपैठियों की शिनाख्त और वापस भेजने की क्षमता है। इसमें केंद्र को NRC की जरूरत पड़ेगी।
मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी। 17 सितंबर को केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पक्ष रखेंगे। मामले में सैयद दानियल दानिश ने याचिका दाखिल की है।