Saturday, September 27, 2025

Related Posts

केंद्र पर बकाया है 1लाख 36 हजार करोड़: हेमंत सोरेन

बोकारोः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज बोकारो के सोनाबद में आयोजित आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर सीएम का स्थानीय कलाकारों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया।

कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 24 नवंबर से राज्य के गांवों में शिविर लग रहे हैं, शिविर में सभी विभागों का स्टॉल लगा हुआ है,सरकार बनने से पहले ही मैने कहा था यदि सरकार बनेगी तो सरकार दिल्ली, रांची से नहीं बल्कि गावों से चलेगा,आज यह सपना साकार हुआ।

राज्यभर में 200 किलो मीटर लंबी सड़क योजना की स्वीकृति दी। राज्य के गरीबों को 1 हजार पेंशन दिया। 1लाख 36 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार पर बकाया है,यदि हमारी राशि मिली होती तो हम दुगना पेंशन देते।

पिछले दो शिविरों के प्राप्त आवेदन सुनकर होश उड़ गए-सीएम

पिछले बार 55 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। दोनों शिविरों के जब आवेदन प्राप्त हुए तो होश उड़ गए। साफ समझ में आया कि पिछले सरकार ने कोई काम नहीं किया। इस राज्य की जनता ने पिछड़ेपन का दर्द झेला लेकिन हमने दर्द समझा है।कोरोना के कारण हमलोग घरों में कैद रहे लेकिन जैसे ही कोरोना खत्म हुआ, वैसे ही आपके अधिकार को हम लोगों ने देने का काम किया है।

बोकारो आपकी सरकार 2 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

मैने पेंशन का कानून बनाया है। पहले 15 लाख लोगों को पेंशन मिल रहा था। मेरी सरकार ने ढाई सालों में 37 लाख लोगों को पेंशन दिया। हमारे विरोधी ने किसानों को 8 लाख केसीसी दिया। मेरी सरकार ने तीन वर्षो में 23 लाख केसीसी दिया। उन्होंने कहा कि तीन सालों में ऐतिहासिक विकास हुआ है।

कोरोना काल में दो मंत्रियों ने अपनी जानें गंवाई

राज्य का 80 फीसदी आबादी गांव में रहती है। मैंने कोरोना काल में मजदूरों को गांव-गांव तक पहुंचाया। इस दौरान हमारे दो-दो मंत्रियों ने अपनी जानें गवाई। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने राज्य की बदतर हालात कर दी। मैंने 8 लाख बच्चियों को साइकिल योजना से जोड़ी। बेटियों को पढ़ाने के लिए सरकार उसकी खर्च उठाएगी। चूंकि आने वाले समय में शिक्षित राज्य बनाना हमारी प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें- सिमडेगा में कांग्रेस की लोकसभा समन्वय समिति की हुई बैठक

उन्होंने कहा कि 60 हजार से अनुदान को बढ़ाकर 1 लाख किया जाएगा। इससे भी अधिक राशि उपलब्ध कराने के लिए सरकार गुरुजी क्रेडिट कार्ड दे रही है। सरकार को पैसा तब तक लौटाना नहीं होगा जबतक नौकरी लग न जाये। उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को स्वालंबन बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है।

सरकार ने 20 लाख लोगों को हरा कार्ड दिया

किसानों को भैंस भी दिया जा रहा है। यदि मवेशी की मौत होती है तो पैसा माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले सरकार ने 11लाख लोगों के राशनकार्ड को निरस्त किया। लेकिन मेरी सरकार 20 लाख लोगों को हरा कार्ड दिया। अब राशन के साथ-साथ दाल भी मुफ्त में मिलेगा।

विपक्ष का चश्मा गलत है,इसलिए मेरी सरकार राज्य के जनता की चिंता करती है। सीएम ने कहा कि सबके लिए नीतियां बन रही हैं। नियुक्तियां भी होंगी, विभाग में रिक्तियां खंगाली जा रही है। जब हमने कानून बनाना शुरू किया तो विपक्ष बाधा उत्पन्न किया। 1932 को आधार बनाकर नीतियां बनाई लेकिन बागी तेवर वाले चतुर लोग कोर्ट में चले गए।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe