Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

बिहार चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री का सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना, जेएमएम के राजद से गठबंधन पर कह दी बड़ी बात

रांची. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड की राजनीति में भी सरगर्मी तेज है। पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता भानु प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि उन्होंने राजद (RJD) से गठबंधन कर झारखंड के स्वाभिमान के साथ समझौता किया है।पूर्व मंत्री का सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना भानु प्रताप शाही ने कहा कि, "हेमंत सोरेन जी, आपने झारखंड में RJD को सम्मान दिया, दो-दो बार मंत्री बनाया, लेकिन बिहार में आपको धक्का मारकर निकाला गया। यही आपकी राजनीति की असलियत है।" भानु ने याद दिलाया कि विधानसभा में उन्होंने पहले ही कहा...

मालिक ने मांगा दुकान का भाड़ा और मामला पहुंच गया कोर्ट, जानें पूरा मामला..

Dhanbad: जिले के हीरापुर इलाके में बुधवार को एक पुराने संपत्ति विवाद मामले में कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। धनबाद सिविल कोर्ट ने जमीन और मकान मालिक के पक्ष में फैसला सुनाते हुए भाड़े पर दी गई पांच दुकानों को खाली कराने और सील करने का आदेश दिया था। आदेश का पालन करते हुए मजिस्ट्रेट और धनबाद सदर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई पूरी की।क्या है पूरा मामलाः जानकारी के अनुसार पांच साल पुराना है। हीरापुर निवासी भगवान सिंह ने 2000 में यह संपत्ति खरीदी थी। उस समय इस जमीन और...

हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों ने सांसद मनीष जायसवाल से की मुलाकात

हजारीबाग. आगामी 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाले छठ पूजन सामग्री कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों ने हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर संस्था के सचिव रितेश खण्डेलवाल एवं उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने सांसद महोदय को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। सांसद मनीष जायसवाल ने संस्था के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि यदि मैं हजारीबाग में रहा तो अवश्य इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो पाऊंगा। बिहार चुनाव को लेकर व्यस्तता अधिक है, किंतु हजारीबाग...

Manipur में ताजा Violence के बाद 50 कंपनी सीएपीएफ भेज रहा केंद्र

डिजीटल डेस्क : Manipur में ताजा Violence के बाद 50 कंपनी सीएपीएफ भेज रहा केंद्र। Manipur में सोमवार को भी Violence जारी रही। सुरक्षा बलों से झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। इसके अलावा छह अन्य अलग-अलग घटनाओं में मारे गए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुरक्षा स्थिति का आकलन के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की।

Violence से निपटने के लिए केंद्र इसी सप्ताह सीएपीएफ की 50 और कंपनियां Manipur भेजना तय हुआ है। इसी क्रम में केंद्र ने मणिपुर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की अतिरिक्त 50 कंपनियों की तैनाती की घोषणा की है।

सुरक्षा बलों का Violence प्रभावित इलाकों में गश्त जारी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, Manipur के जिरीबाम जिले में हाल ही में हुई Violence से निपटने के लिए सीआरपीएफ की 15 और बीएसएफ की पांच सहित 20 सीएपीएफ कंपनियों को पहले ही भेजा जा चुका है। सीएम एन. बीरेन सिंह के दामाद आरके इमो समेत 13 विधायकों और मंत्रियों के घर पर हमले हुए हैं।

इंफाल घाटी समेत राज्य के कई हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया है। इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है। आलम यह है कि पिछले दिनों भेजी गई अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां भी कम पड़ गईं हैं।

हालात को काबू करने के लिए केंद्र की ओर से Manipur में 5,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों की नई तैनाती का आदेश जारी हुआ है। फिलहाल वहां पहले से मुस्तैद सुरक्षा बलों के जवान लगातार चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखते हुए गश्त कर रहे हैं।

मणिपुर में फिर से भड़की हिंसा के बाद सड़कों पर सैन्य टुकड़ियां भी उतरीं।
मणिपुर में फिर से भड़की हिंसा के बाद सड़कों पर सैन्य टुकड़ियां भी उतरीं।

गत 7 नवंबर से फिर से नए सिरे से सुलग रहा है पूर्वोत्तर का राज्य Manipur

वर्ष 2023 में मैतेई जनजाति को ट्राइबल का दर्जा देने वाले प्रस्ताव से शुरू हुई हिंसा अब Manipur में नासूर बन गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अचानक महाराष्ट्र चुनाव के दौरे के रद्द कर दिल्ली लौटना पड़ा था। साथ ही Manipur में जातीय हिंसा के बीच राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई।

भाजपा  सरकार का समर्थन कर रही एनपीपी ने बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। बता दें कि मई 2023 में मैतई और कुकी के बीच झड़पें शुरू हुईं। महिलाओं से रेप, युवाओं की हत्या और आगजनी का दौर लंबा चला। फिर केंद्रीय बलों के हस्तक्षेप के बाद मणिपुर कुछ दिनों तक शांत रहा। रिफ्यूजी कैंप में रह रहे लोग अपने गांव लौटने लगे।

बीते 7 नवंबर को इंफाल से 220 किलोमीटर दूर असम के बॉर्डर पर जिरीबाम में एक बच्चे, दो लड़के और एक लड़की की मौत के बाद हिंसा भड़क गई।

मणिपुर में सुरक्षा बल तैनात
मणिपुर में सुरक्षा बल तैनात

जिरीबाम महिला हत्या समेत 3 मामलों की जांच के लिए Manipur पहुंच रही NIA की टीम

बीते 7 नवंबर को भड़की Violence के संबंध में कहा जा रहा है कि मारा गया परिवार मैतेई समुदाय था। हमले का आरोप कुकी उग्रवादियों पर लगे। इसके बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की।

कुकी समूहों का दावा है कि ऑपरेशन में मारे गए 10 लोग उग्रवादी नहीं बल्कि गांव के वॉलंटियर थे। इसके बाद इलाके में एक कुकी और एक मैतेई युवक का शव नदी में उतराता हुआ मिला। कुकी और मैतेई संगठनों ने एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगाया।

सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर भेजे गए मैसेज और तस्वीरों से यह आग और भड़क गई। अब मणिपुर सरकार ने केंद्र से सुरक्षा बलों की तादाद बढ़ाने मांग है।

इसी क्रम में सोमवार को केंद्रीय सुरक्षा बल के उच्चाधिकारियों संग बैठक करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Manipur में ताजा Violence की घटनाओं की जांच NIA से कराने का फैसला लिया। NIA की टीम को Manipur भेजा जा रहा है और NIA वहां 3 मामलों की जांच कर तदनुसार कार्रवाई करेगी।

Related Posts

Waqf Property में यूपी है टॉप पर, पश्चिम बंगाल दूसरे तो...

डिजिटल डेस्क : Waqf Property में यूपी है टॉप पर, पश्चिम बंगाल दूसरे तो पंजाब तीसरे पर। Waqf Property का मसला इस समय...

CM Yogi ने Lucknow में उपचाराधीन मंदित बच्चों से की भेंट,...

लखनऊ : CM Yogi ने Lucknow में उपचाराधीन मंदित बच्चों से की भेंट, बेहतर देखरेख का निर्देश। CM Yogi आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अचानक...

चालू गर्मी में हीटवेव को लेकर केंद्र का निर्देश – हर...

डिजिटल डेस्क : चालू गर्मी में हीटवेव को लेकर केंद्र का निर्देश - हर पब्लिक प्रोगाम में प्रति व्यक्ति 2 लीटर पानी का रहे...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel