रांची: चुटिया के द्वारिकापुरी में रहने वाली 52 वर्षीय महिला योगाबाली देवी से दो बाइक सवार स्नैचरों ने चेन छीन ली। यह घटना सुबह 9.30 बजे हुई जब योगाबाली देवी अपने घर से बाहर जाकर पास की दुकान से ब्रेड लेकर लौट रही थीं। जैसे ही वह गली में पहुंचीं, पहले से घात लगाए बैठे दो स्नैचरों ने अचानक उनके गले से चेन खींच ली और मौके से फरार हो गए।
बताया गया है कि दोनों स्नैचर हेलमेट पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान में मुश्किल आ रही है। घटना के तुरंत बाद योगाबाली देवी ने चुटिया थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें स्नैचरों की बाइक तो दिखाई दी, लेकिन उनके चेहरे स्पष्ट नहीं थे।
पुलिस ने बाइक के नंबर को चेक किया, जो फर्जी निकला। अब पुलिस स्नैचरों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय और चिंता का माहौल है।