चेन निगलने वाले चोर की मुश्किलें बढ़ी, सर्जरी के लिए परिवार जिम्मेदारी लेने को नहीं तैयार

रांचीः पुलिस के डर से चेन निगलने वाले चोर की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. 27 मई को पुलिस को देख सलमान ने महिला से छिने हुए चेन को निगल लिया था. इसके बाद उस चेन स्नेचर की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद पुलिस ने हालत बिगड़ता देख उसे रिम्स में भर्ती करवाया गया था.

22Scope News

रिम्स में डाॅक्टरों ने चेन निकालने का आखिरी विकल्प सर्जरी बताया था. जिसके बाद डाॅक्टर और पुलिस ने सलमान के परिवार वालों से संपर्क किया. दरअसल सर्जरी करने के लिए नाॅमिनी के सिग्नेचर की जरूरत पड़ती है. लेकिन सलमान के परिवार से इसके लिए कोई तैयार नहीं हो रहा है. ऐसे में सलमान भी सर्जरी  के लिए तैयार नहीं है. उसका कहना है कि चेन को दवा के माध्यम से निकाला जाए. वहीं सूत्रों की माने तो सलमान की छाती में इन्फेक्शन बढ़ता जा रहा है.

रिम्स में डॉक्टरों ने कई बार सलमान के सीने के अंदर फंसे सोने की चेन को निकालने की कोशिश की लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हुए. डॉक्टर ने दवा के माध्यम से ही सोने की चेन बाहर निकालने का प्रयास किया था. दवा से चेन नहीं निकलने पर आखिरी विकल्प सर्जरी करने की बात कही थी. डॉक्टरों की टीम ने एंडोस्कोपी के जरिए सीने के भीतर से सोने चेन निकालने की कोशिश की, लेकिन यह भी विफल हो गया.

Share with family and friends: