सभापति व वार्ड पार्षदों ने किया सफाई अभियान की शुरुआत

सासाराम : नगर परिषद नोखा के सफाई कर्मियों की मनमानी तथा दुर्व्यवहार से क्षुब्ध होकर सभापति सहित पार्षदों ने सफाई अभियान की शुरुआत की है। सड़क पर झाड़ू तथा कुदाल से नाली सफाई करते सभापति तथा पार्षदों को नोखा में देखकर आम जनों का हुजूम उमड़ पड़ा। जनप्रतिनिधियों के इस कार्य में नगर परिषद नोखा के कर्मी भी साथ दे रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि दैनिक मजदूरी में बढ़ोतरी करने को लेकर एक सप्ताह से सफाईकर्मियों ने पूर्ण रूप से कार्य बंद कर दिया है। जिस कारण नोखा नगर परिषद क्षेत्र में गंदगी तथा बदबू से लोग परेशान होने लगे जहां जनप्रतिनिधियों ने एक बैठक कर स्वयं सफाई में कार्य करने हेतु निर्णय को हकीकत में बदल डाले।

बताया गया कि पिछले कार्यकाल में नगर के सफाईकर्मियों को दैनिक मजदूरी के रूप में 352 रुपया नगद व 48 रुपया ईपीएफ के रूप में भुगतान किया जाता रहा। सफाईकर्मियों की मांग पर विचार करते हुए उनका दैनिक मजदूरी 352 और ईपीएफ 48 रूपए से बढ़ाकर 85 रुपए कर दिया गया है।
इसके बावजूद भी सफाईकर्मियों कि मनमानी जारी है। नगर परिषद नोखा अध्यक्ष व वार्ड पार्षदों का आरोप है कि सफाईकर्मियों ने गाली-गलौज जाती-सूचक शब्दों का प्रयोग किया जाने लगा। सफाईकर्मियों के द्वारा इस तरह का हरकत करना अशोभनीय है।

इतना ही नहीं नगर के सफाईकर्मियों के द्वारा तांडव मचाते हुए पूर्व से डस्टविन में पड़े हुए कचड़े व नालियों से कीचड़ को बाहर फेकना शुरू कर दिया गया। जिससे आनेजाने वालो लोगों को काफी परेशानी होने लगी। कई दिनों से लगातार सफाई का कार्य बंद होने से शहर में जगह जगह कूड़े कचरा का अंबार से नगर वासियों को परेशानी होने लगा। नगरवासियों की परेशानियों को देखते हुए सभापति व वार्ड पार्षदो ने हाथों में कुदाल व झाड़ू लेकर सफाई करने का कार्य शुरू कर लिया।

नगर सभापति राधेश्याम चौधरी ने बताया कि नगर में एनजीओ के माध्यम से कार्यरत सफाई कर्मियों के द्वारा हद से ज्यादा मनमानी किया जा रहा है। नगरवासियों की परेशानियों को देखते हुए वार्ड पार्षद सहित नगर कर्मियों ने निर्णय लिया कि जब तक सफाईकर्मी अपने कार्य पर वापस नही लौटेंगे तब तक सफाई करेंगे। यदि नगर के सफाईकर्मी अपनी गलती को स्वीकार करते हुए अपने काम पर वापस नही लौटते है तो नगर के द्वारा वैसे सभी सफाईकर्मियों को हटाते हुए नए सफाईकर्मियों को मौका दिया जाएगा।

https://22scope.com/amrit-bharat-station-scheme-pm-modi-also-laid-the-foundation-stone-of-sasaram-junction/

दया नन्द तिवारी कि रिपोर्ट

Share with family and friends: