झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष ने किया बाजार टांड़ का निरीक्षण

गुमला: जिले में झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद (कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्रालय) के अध्यक्ष रवींद्र सिंह का आगमन हुआ. जिसका मुख्य उद्देश्य जिले में बाजरा समिति के पुनः गठन करते हुए किसानों को उनका स्थान वापस दिलाना है. रबीन्द्र सिंह, गुमला दौरे क्रम में उन्होंने बाजार समिति एवं बाजार टांड़ का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के पश्चात अध्यक्ष रवींद्र सिंह ने बताया कि राज्य भर में बाजार समिति के पुनः गठन करने और वहां की वस्तुस्थिति से अवगत होने के उद्देश्य से झारखंड के विभिन्न जिलों में उनके द्वारा दौरा किया जा रहा है. जिसके पश्चात बाजार समिति के विकास को लेकर योजना तैयार की जाएगी. इसी क्रम में उन्होंने आज गुमला का दौरा किया.

गुमला स्थित बाजार समिति के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि बाजार समिति के भवन जर्जर अवस्था में है. वहां किसानों से ज्यादा व्यापारियो की अधिक दुकानें हैं. उन्होंने बताया कि बाजार समिति का पुनः गठन करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को सशक्त करना और उनके उत्पादों को एक बाजार देना है ताकि उनका आर्थिक विकास हो सके.

उन्होंने कहा कि बाजार समिति के पुनः गठन करने एवं उसे विकसित रूप देकर वहां किसानों और उनके फसलों के लिए स्थान बनाया जाएगा. जिससे की किसानों को उनके उत्पादों का उचित दाम मिल सके. इसके साथ ही किसानों को ऑनलाइन पोर्टल/ ई नाम पोर्टल से जोड़कर उनके उत्पादों को अन्य राज्यों तक पहुंचाने पर भी कार्य योजना तैयार की जा रही है.

रिपोर्टः अमित राज

Share with family and friends: